अफग़ानिस्तान में तालिबान में नई सरकार तो बन गई, लेकिन सरकार में शामिल चेहरों को देख कर दुनिया हक्की-बक्की रह गई. फिलहाल ज़्यादातर मुल्कों को तो समझ में नहीं आ रहा है कि आख़िर वो तालिबान की इस नई सरकार का क्या करे? लेकिन वारदात में हम आपको बताएंगे कि तालिबान में आंतक वाली सरकार बनने के बाद वहां पहला दिन कैसा रहा. इधर तालिबान की सरकार बनी और उधर तालिबान के लड़ाकों ने कोड़े निकाल लिए. तालिबान सरकार बनने के बाद अफगानिस्तान से खौफ की नई तस्वीरें सामने आईं. कहीं महिलाओं पर कोड़े बरसाए गए तो कहीं पत्रकारों की खाल उधेड़ी गई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.