scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan: लड़की को टाइट जींस पहनने की दी सजा, तालिबान ने मारी गोली, देखें वारदात

Afghanistan: लड़की को टाइट जींस पहनने की दी सजा, तालिबान ने मारी गोली, देखें वारदात

अफगान फ़ौज के साथ आमने-सामने की लड़ाई से एक तरफ़ तालिबान जहां लगातार अपनी ताकत बढ़ाता जा रहा है, वहीं शरिया कानून की आड़ में वो जब चाहे, जहां चाहे बेगुनाहों की जान ले रहा है. आपने कुछ रोज़ पहले तालिबानी आतंकियों का एक वीडियो देखा होगा, जिसमें सिरफिरे दहशतगर्द एक नौजवान को सज़ा देने के नाम पर उसे संगसार कर रहे थे. पत्थरों से मार-मार कर उसकी जान ले रहे थे. और अब एक दूसरे मामले में तालिबान ने 21 साल की एक लड़की को सिर्फ़ इसलिए गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है, क्योंकि वो जींस पहन कर घर से निकली थी और उसके साथ कोई मर्द भी नहीं था. देखिए ये रिपोर्ट.

With the withdrawal of American troops from Afghanistan, the Taliban has once again started capturing several districts to regain its control over the country. Over the last few months, the Taliban has rapidly expanded its territorial control. Taliban is also forcing people to follow its illegitimate orders. Recently, a 21-year-old girl was shot dead by the Taliban just because she was wearing jeans. Watch this report.

Advertisement
Advertisement