इसे तकदीर का सितम कह लें या फिर कुछ और, केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर जीते जी जितनी सुर्खियों में रहीं, अब मौत के बाद भी वो उतनी ही सुर्खियों में हैं. गरज ये कि सुनंदा की मौत कोई मामूली मौत नहीं है. अपने पति के साथ रिश्तों के तनाव से गुजर रही सुनंदा की जान तो सोते-सोते गई, लेकिन क्या ये महज़ एक इत्तेफाक था या फिर शराब और नींद की गोलियां ही सुनंदा की मौत की वजह बन गईं?