क्या कोई मुजरिम जो खुद फांसी के फंदे पर झूलने जा रहा हो, वो दूसरों के लिए भी फांसी का फंदा तैयार कर सकता है? मुंबई को लहूलुहान करने वाला अजमल कसाब, जो खुद फांसी की सजा पा चुका है, वो फांसी का इंतजार कर रहे अफजल गुरु के लिए मौत का यमदूत बनता जा रहा है.