प्रयागराज के एयरफोर्स कैंपस में 29 मार्च को वायुसेना के एक आला अफसर की हत्या हुई. पुलिस का दावा है कि ये चोरी का मामला था, जिसमें चोर ने अफसर को गोली मार दी. लेकिन इस थ्योरी पर कई सवाल उठ रहे हैं. मृतक के परिवार का मानना है कि हत्या का असली मकसद कुछ और ही है. देखें वारदात.