एक पायलट कंधों पर सैकड़ों मुसाफ़िरों की ज़िंदगी होती है. उसकी एक गलती प्लेन में सवार हर शख्स की मौत की वजह बन सकती है. लेकिन अगर कोई पायलट खुद ही मुसाफ़िरों से भरे किसी प्लेन को ज़मीन पर गिरा दे, तो क्या हो?