scorecardresearch
 
Advertisement

Ajmer Murder Mystery: अजमेर में हुआ कत्ल, यूपी में मिली लाश, देखें वारदात

Ajmer Murder Mystery: अजमेर में हुआ कत्ल, यूपी में मिली लाश, देखें वारदात

Ajmer Murder Story: कुछ दृश्य ऐसे होते हैं, जो होते तो हैं लेकिन दिखते नहीं. जैसे एक फर्श के अंदर छुपाया हुआ एक दृश्य जो करीब दो सप्ताह बाद ज़मीन खोद कर निकाला गया. दृश्य एक लाश का जिसे यूपी के फिरोज़ाबाद में बिलाल नगर के एक घर के फर्श में दुनिया की नज़रों से ओझल कर छुपाया गया था. मगर जब ये दृश्य सामने आया तो उसने सभी की आंखें खोल दी. राजस्थान की अजमेर पुलिस को इंफॉर्मेशन मिली कि यूपी में फिरोज़ाबाद के एक मकान में एक लाश है. भीड़ भाड़ वाले उस पूरे इलाके में किसी को इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि उनके इलाके में बन रहे नए मकान में इतना बड़ा राज़ दफ्न है कि उसे खोदने के लिए करीब 450 किमी दूर राजस्थान से अजमेर पुलिस आएगी. करीब 3-4 घंटे की मशक्कत के बाद जब फिरोज़ाबाद के बिलाल नगर के उस मकान के फर्श को खोदा गया तो उसमें एक लाश मिली. इलाके के लोग बिलकुल अनजान थे कि ये लाश किसकी है, कैसे यहां आई और उसे खोदने के लिए राजस्थान की पुलिस यहां क्यों आई है? देखें वारदात में पूरी कहानी.

A murder mystery was witnessed in the Bilal Nagar in Firozabad, UP. Ajmer Police of Rajasthan got information that there is a dead body in a house in Firozabad. No one in that crowded area had any idea that the new house being built in their area has such a huge secret burial that Ajmer police will come from Rajasthan, about 450 km away, to dig it out. Actually, a youth named nitesh was murdered in Ajmer but was buried 450 km away in Firozabad. How this mystery was solved? Watch in this episode of Vardaat.

Advertisement
Advertisement