Russia-Ukraine War: एक रूसी फ़ौजी जनरल अलेक्ज़ेंडर वॉरनिकोव को राष्ट्रपति पुतिन ने ऑपरेशन यूक्रेन की कमान सौंप दी है. साठ साल के इस फ़ौजी कमांडर को यूक्रेन के वार फ्रंट की ज़िम्मेदारी सौंपने के साथ-साथ रूसी सेना के तीनों कमांड यानी जल, थल और नभ की जवाबदेही देने के क्या मायने हो सकते हैं, ये अब किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है. यकीनन दुनिया को लगने लगा है कि अब यूक्रेन में रूसी हमलों में तेज़ी के साथ-साथ रूसी फ़ौजियों की बर्बरता के मामले भी पहले के मुक़ाबले कहीं ज़्यादा बढ़ जाएंगे, क्योंकि अलेक्ज़ेंडर वॉरनिकोव अपने जवानों को खुली छूट देने के लिए जाना जाता है. ऐसी खुली छूट, जिसका असर इंसान और इंसानियत पर चाहे कुछ भी हो, उसे कोई फ़र्क नहीं पड़ता. देखें वारदात का ये खास एपीसोड.
As the Russian invasion of Ukraine approaches its 51st day, Russian troops seem to be repositioning rapidly in the east and south of Ukraine. Meanwhile a new name entered in this war, Alexander Dvornikov. Watch this episode of Vardaat to know who is he?