दूल्हा... 007. ज़रा सोचिए एक ही शहर के सात अलग-अलग इलाकों में एक शख्स घूमता है अलग-अलग नाम और अलग-अलग चेहरा लिए. इसके बाद उन सात इलाकों में वो सात लड़कियां पसंद करता है. फिर एक-एक कर उन सातों से वो शादियां करता है. और कमाल ये कि एक ही शहर में सात-सात बीवियां होने के बाद भी कभी किसी बीवी को उसपर शक नहीं हुआ. अब उसकी नजर आठवें इलाके और आठवीं शादी पर थी. पर तभी एक गड़बड़ हो गई.