scorecardresearch
 
Advertisement

क्या सलीम बचाएगा शबनम की फांसी? देखें वारदात

क्या सलीम बचाएगा शबनम की फांसी? देखें वारदात

शबनम की फांसी को लेकर चर्चा जोरों पर है. सच्चाई ये है कि फिलहाल शबनम की फांसी दूर-दूर तक होती नजर नहीं आ रही है. इसकी वजह है सलीम. सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग के मुताबिक एक ही जुर्म में अगर एक से ज्यादा लोग शामिल हों तो दोनों को सजा अलग-अलग नहीं दी जा सकती. यहीं मामला फंसा हुआ है. देश में इस वक्त शबनम की फांसी के चर्चे हैं. चर्चा इस बात का भी है कि क्या शबनम फांसी पर चढ़नेवाली देश की पहली महिला होगी? इन चर्चाओं के साथ एक सवाल भी है कि अगर शबनम को फांसी होगी, तो कब होगी? वहीं ईरान से फांसी की एक दिल दहलानेवाली खबर आई है. दुनिया का ये शायद पहला ऐसा मामला होगा, जब फांसी की तख्ते पर चढ़ने से पहले फांसी पानेवाली की दहशत से मौत हो जाए. देखें वारदात, शम्स ताहिर खाने के साथ.

Advertisement
Advertisement