scorecardresearch
 
Advertisement

7 कत्लों की गुनहगार शबनम से कितनी दूर है फांसी का फंदा? देखें वारदात

7 कत्लों की गुनहगार शबनम से कितनी दूर है फांसी का फंदा? देखें वारदात

शबनम बीते 13 सालों से जेल में है. इनमें से 12 साल उसने मुरादाबाद की जेल में गुजारे हैं. जबकि बीते एक साल से शबनम रामपुर की जेल में बंद है. अब जब इस जेल से शबनम बाहर आएगी तो फिर उसकी आखिरी मंजिल होगी मथुरा की जेल क्योंकि फांसी मथुरा की जेल में ही होनी है. लेकिन शबनम और फांसी की बीच अभी भी कुछ वक्त लग सकता है. शबनम के बेटे ने राष्ट्रपति से एक अपील की है, अपील ये कि उसकी मां को माफ कर दिया जाए. क्या ये अपील काम करेगा, आखिर शबनम का ये बेटा कौन है, कहां, किसके साथ रहता है, शबनम के बेटे को गोद लेने की वजह क्या है, देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement