scorecardresearch
 
Advertisement

एक ही रात कैसे हुए 7 कत्ल, शबनम की कहानी, इंस्पेक्टर की जुबानी! देखें वारदात

एक ही रात कैसे हुए 7 कत्ल, शबनम की कहानी, इंस्पेक्टर की जुबानी! देखें वारदात

शबनम की फांसी की तारीख टलती नजर आ रही है. दरअसल शबनम ने रविवार को एक नई दया याचिका दायर कर दी है. यह दया याचिका रामपुर जेल के जेलर को दिया गया है. जेलर ने इस याचिका को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के जरिए राष्ट्रपति को भेज दिया है. अब जब तक इस याचिका पर फैसला नहीं हो जाता, फांसी की तारीख सामने नहीं आ सकती. अमरोहा के बावनखेड़ी गांव में शबनम और सलीम ने मिलकर 7 लोगों का खून किया था. यह केस 4 दिनों के भीतर सुलझा लिया गया था. कैसे, देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement