जिया खान ने डूबते फिल्मी करियर की वजह से खुदकुशी नहीं की थी बल्कि सच तो ये है कि एक अधूरा एसएमएस जिया खान की मौत की वजह बना. मुंबई पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक सोमवार रात नौ बजे तक जिया बेहद खुश थी. उसने तीन-तीन फिल्में साइन की थीं लेकिन सवा नौ बज अचानक ऐसा कुछ हुआ कि जिया को गुस्सा आ गया और ये सब कुछ एक अधूरे एसएमएस की वजह से हुआ.