वो अच्छे घर से थी. देश के एक बड़े अस्पताल में डॉक्टर थी. उसकी शादी एक पायलट से हुई. जिंदगी ठीक-ठाक चल रही थी. पर तभी एक रोज उसकी जिंदगी का एक ऐसा सच जमाने के सामने आया कि जिसने भी सुना वही सन्न रह गया. क्योंकि ये सच ही कुछ ऐसा था.