scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra के गृहमंत्री पर Anil Deshmukh को क्यों देना पड़ा इस्तीफा? देखें वारदात

Maharashtra के गृहमंत्री पर Anil Deshmukh को क्यों देना पड़ा इस्तीफा? देखें वारदात

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की 20 मार्च को लिखी गई चिट्ठी के ठीक 16वें दिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक याचिका पर फैसला सुनाया. याचिका ये थी कि परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर सौ करोड़ महीने की उगाही का संगीन इल्जाम लगाया था. बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस पर सुनावई करते हुए कहा कि ये मामला बेहद संगीन है. इल्जाम सीधे गृहमंत्री पर है. पुलिस जिनके अंडर में काम करती है. इसलिए पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती. लिहाजा, जरूरी है कि इस केस की जांच की इंडिपेंडेंट जांच हो. इसलिए ये कोर्ट ये हुक्म सुनाती है कि सीबीआई बिना एफआईआर दर्ज किए इस मामले की जांच करे और अगले 15 दिनों के अंदर जांच की प्राथमिक रिपोर्ट इस कोर्ट के सामने रखे. उस प्राथमिक रिपोर्ट के बाद ही ये तय होगा कि इस मामले में अनिल देशमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो या ना हो. बस इसी आदेश के बाद अनिल देशमुख का इस्तीफा आता है और वे गृहमंत्री के पद से हट जाते हैं. लेकिन क्या है इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी, देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh resigned on Monday after the Bombay High Court ordered a CBI probe into the allegations of extortion against him by former Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh. Chief Minister Uddhav Thackeray forwarded Home Minister Anil Deshmukh's resignation to Governor Bhagat Singh Koshyari and informed him that NCP leader Dilip Walse Patil will now take charge of the state Home department. In this episode of Vardaat, we will tell you the factors which forced Anil Deshmukh to resign from his post. Watch the video.

Advertisement
Advertisement