scorecardresearch
 
Advertisement

मनसुख हीरेन की मौत का क्या है स्कॉर्पियो कनेक्शन? देखें वारदात

मनसुख हीरेन की मौत का क्या है स्कॉर्पियो कनेक्शन? देखें वारदात

एंटिलिया के बाहर स्कॉर्पियो में मिले विस्फोटक का सच एनआईए पता लगाएगी. धमकी और मनसुख हीरेन की मौत में कोई रिश्ता है? एनआईए इस साजिश का भी पता लगाएगी. पहले मुंबई क्राइम ब्रांच, क्राइम यूनिट, फिर एटीएस और अब एनआईए जिस तेज़ी से जांच एजेंसियां बदल रही हैं, उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये मामला या साजिश कितनी बड़ी है. हालांकि फिलहाल एनआईए एंटीलिया के के बाहर मिली विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो कार के मामले की ही जांच करेगी लेकिन वो स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हीरेन की मौत पर भी नजर बनाए हुए है. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement