scorecardresearch
 
Advertisement

एंटीलिया केस में सचिन वाजे पर आंच! क्यों मुंबई पुलिस कमिश्नर का हुआ तबादला? देखें वारदात

एंटीलिया केस में सचिन वाजे पर आंच! क्यों मुंबई पुलिस कमिश्नर का हुआ तबादला? देखें वारदात

तो आखिरकार एंटिलिया केस ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को विदा कर ही दिया. परमबीर सिंह की जगह अब मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर होंगे हेमंत नागराले. परमबीर सिंह को होम गार्ड में भेज दिया गया है. अब सवाल ये है कि एंटिलिया केस में परमबीर सिंह कैसे नप गए? तो इसकी जाहिरी वजह फिलहाल सिर्फ और सिर्फ एक है और वो है सचिन वाजे. हालांकि मुंबई में एनआईए के कदम रखते ही परमबीर सिंह का जाना तय हो चुका था. लेकिन विदाई इतनी जल्दी होगी ये खुद परमबीर सिंह को नहीं मालूम था. दरअसल, सोमवार रात जब एनआईए की टीम ने मुंबई पुलिस मुख्यालय में मौजूद क्राइम ब्रांच सीआईयू यूनिट के दफ्तर की तलाशी ली, उसके बाद से ही घटनाक्रम तेजी से बदल गए. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement