scorecardresearch
 
Advertisement

Antilia Case में नया ट्विस्ट, Sachin Vaze गिरफ्तार, क्यों साजिश के मकसद पर उठे सवाल?

Antilia Case में नया ट्विस्ट, Sachin Vaze गिरफ्तार, क्यों साजिश के मकसद पर उठे सवाल?

आतंकी साजिश समझ कर जिस एंटिलिया केस की जांच एनआईए कर रही थी, उस केस में ना तो आतंकवादी संगठन शामिल था और ना ही कोई आतंकवादी बल्कि ये पूरी साजिश खुद पुलिस की रची हुई थी. फिलहाल इस साजिश के मास्टरमाइंड के तौर पर 16 साल तक मुंबई पुलिस फोर्स से बर्खास्त रहे और पिछले साल जून में ही वापस पुलिस फोर्स ज्वाइन करनेवाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाजे को एनआईए ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. खुद पुलिस ने रखी थी एंटीलिया के बाहर विस्फोटकवाली कार? खुद पुलिस ने लिखी थी अंबानी परिवार को धमकी भरी चिट्ठी? खुद पुलिस के कब्जे में थी चोरी की स्कॉर्पियो? सचिन वाजे की गिरफ्तारी करीब 12 घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद की गई. हालांकि एनआईए सूत्रों के मुताबिक 66 एनकाउंटर का सेहरा सिर पर बांधे सचिन वाजे इस साजिश के अकेले सूत्रधार नहीं हैं बल्कि अभी कई और पुलिसवाले इसी केस में नपने जा रहे हैं. आखिर क्या है साजिश की वजह, देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement