सचिन वाजे. ये वो नाम है जो मुंबई में बहुत आम है. मगर करीब 40 साल पहले तक कोह्लापुर में ये नाम बहुत बदनाम था. बाइक पर दबंगई करने के लिए, पुलिस में नौकरी मिली तो लोगों ने सोचा अब सुधर जाएगा. मगर अब तो उसे वर्दी में दबंगई करने का लाइसेंस मिल गया था वो ताबड़तोड़ फैसले ले रहा था. आरोपियों को बिना अदालत का इंतजार किए खुद ही सजा दे रहा था. अब उसे रोकना मुश्किल हो गया था. सड़कों पर मारे-मारे फिरने से उलट ये जिम्मेदारी भरी नौकरी मुश्किल तो थी लेकिन वर्दी का रौब और उसकी वजह से मिलने वाली इज्जत सचिन वाजे को भा रही थी. उसे मजा आता था अपनी वर्दी का रौब झाड़ने में. बीच सड़क अपराधियों को पीटने में और अब तो उसे अपनी दबंगई दिखाने से रोकने वाला भी कोई नहीं था. देखिए सचिन वाजे की कहानी, शम्स ताहिर खान के साथ.
Suspended Mumbai cop Sachin Vaze, who has been in the spotlight for his suspected involvement in the bomb scare case at Antilia residence, has an action-packed history. From a Biker to becoming an encounter specialist in Mumbai Police, Vaze has done it all. Watch Sachin Vaze's life story in this episode of Vardaat.