scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: Antilia case में चौंकानेवाला खुलासा, सीसीटीवी में कैद एक खुफिया मुलाकात

वारदात: Antilia case में चौंकानेवाला खुलासा, सीसीटीवी में कैद एक खुफिया मुलाकात

साज़िश वाली गाड़ी बेशक स्कॉर्पियो रही, भले ही स्कॉर्पियो में जिलेटिन की छड़ें और अंबानी परिवार के नाम धमकी भरे ख़त रखे हों, लेकिन फिलहाल स्कॉर्पियो से कहीं ज़्यादा अहम काली मर्सिडीज़ हो गई है. एनआईए के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है. सीसीटीवी में क़ैद तस्वीरें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस यानी सीएसटी के बाहर की हैं. खबर है तस्वीर में क़ैद दो चेहरे,सचिन वाज़े और मनसुख हीरेन के हैं. लेकिन सीसीटीवी की ये तस्वीरें कुछ और ही कहानी बयान कर रही है. देखें वारदात.

As the Antilia bomb scare mystery deepens. The case of suspended cop Sachin Vaze is getting more curious. After it emerged that it was Vaze himself who planted the Scorpio outside the Antilia. It's his lineup of luxury cars that are now being investigated. In this episode of Vardar know what happened and when in Antilia Case.

Advertisement
Advertisement