scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: जानिए Mansukh Hiren के कत्ल की पूरी कहानी, ATS की जुबानी

वारदात: जानिए Mansukh Hiren के कत्ल की पूरी कहानी, ATS की जुबानी

एनआईए के पास मनसुख हीरेन की मौत की जांच जाने से पहले महाराष्ट्र एटीएस ने मनसुख हीरेन के कत्ल की तमाम कड़ियों को जोड़ कर मौत की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया है. एटीएस के मुताबिक चार मार्च की उस रात जिस रात मनसुख का कत्ल हुआ, उसकी पूरी कहानी एटीएस के पास है. एटीएस से ये कहानी आजतक के भी हाथ लगी. जानिए मनसुख के हत्या की पूरी कहानी वारदात में.

Maharashtra ATS has claimed to have solved the death mystery of Mansukh Hiren's murder case by adding all the stories. According to the ATS, Mansukh was murdered on the night of March 4 and was thrown in the ocean. Aaj Tak got this story from ATS. Watch vardaat.

Advertisement
Advertisement