scorecardresearch
 
Advertisement

Antilia Case में सचिन वाजे के साथ प्रदीप शर्मा भी शामिल?

Antilia Case में सचिन वाजे के साथ प्रदीप शर्मा भी शामिल?

मुंबई के पूर्व सुपर कॉप एनकाउंटर स्पेशियलिस्ट और सचिन वाज़े के गुरु प्रदीप शर्मा से आखिर एनआईए क्यों पूछताछ कर रही है? लगातार दो दिनों तक घंटों उनसे क्या पूछाताछ हुई. 2019 में ही पुलिस सेवा से रिटायर हो चुके प्रदीप शर्मा का 2021 की एंटीलिया साज़िश से क्या लेना देना? प्रदीप शर्मा का मनसुख हिरन से क्या रिश्ता? इन सवालों के जवाब हर कोई जानना चाहता है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक उनके पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो में जिलेटिन की जो 20 छड़ें रखी हुई थीं सचिन वाज़े वो छड़ें प्रदीप शर्मा की मदद से ही हासिल की थी. पर सवाल ये है कि प्रदीप शर्मा ने ऐसा क्यों किया? क्या उन्हें सचिन वाज़े की साज़िश के बारे में पहले से पता था या इस साज़िश के साथ वो पहले दिन से खुद भी जुड़े हुए थे? देखें वारदात.

Former police officer and encounter specialist Pradeep Sharma appeared before the NIA in connection with the Mukesh Ambani bomb scare case. Pradeep Sharma is better known for being one of the Mumbai Police’s encounter specialists. In this video, we will tell you why NIA questioned Pradeep Sharma.

Advertisement
Advertisement