scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: Antilia केस में मिली बड़ी कामयाबी, खुल गई Sachin Vaze की मिस्ट्री!

वारदात: Antilia केस में मिली बड़ी कामयाबी, खुल गई Sachin Vaze की मिस्ट्री!

एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो कार किसने खड़ी की. उसमें जिलेटिन की छड़ें किसने रखी. क्यों रखी. कार किसकी थी. लाया कौन. जिलेटिन किसने खरीदी. कार के मालिक को किसने मारा. कैसे मारा. कहां मार. क्यों मारा. इस साज़िश में कौन-कौन शामिल था. जैसे कई दर्जन सवालों की गुत्थियों को एनआईए ने इन 37 दिनों में धीरे धीरे सुलझा लिया. मगर नहीं सुलझ रही थी. तो उस मिस्ट्री वुमन की मिस्ट्री जो वाज़े के साथ पैसों और पैसे गिनने वाली मशीन लेकर मुंबई के पांच सितारा होटल में दाखिल होते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement