जिस शिद्दत से हमारे मुल्क में धर्म और आस्था पर लोगों का यकीन हैं, उसी शिद्दत से धर्म और आध्यात्म की आड़ में फर्ज़ी बाबाओं की जमात लोगों की आस्थाओं के साथ खेल रही है. ऐसे गुरुघंटालों की अपने देश में कोई कमी नहीं है. अब इसी फेहरिस्त में एक और नए बाबा शामिल हो गए हैं, बाबा अनुज चेतन सरस्वती जी महाराज उर्फ शादी बाबा. देखें वारदात.