आजतक के विशेष संवाददाता अक्षय सिंह की मौत इसलिए सवालों के घेरे में है क्योंकि जिस खबर की तफ्तीश के लिए वो मध्यप्रदेश गए थे उस खबर में दर्जनों मौतें लिपटी हैं. और इन मौतों की गिनती अब 47 तक जा पहुंची है. पर क्या ये सारी मौत सिर्फ इत्तेफाक है?