scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तराखंड में आयी आफत क्‍या सचमुच आसमानी थी?

उत्तराखंड में आयी आफत क्‍या सचमुच आसमानी थी?

एक-एक कसबे को बसाने और संवारने में सदियां लग जाती हैं, पर उजड़ने में सिर्फ चंद मिनट. आसमान से आई आफत फकत चंद मिनट की थी, पर उस आफत से उबरने में उत्तराखंड को बरसों लग जाएंगे. बादल में लिपट कर आई पहाड़ी सुनामी ने उत्तराखंड के कई इलाकों के नामो-निशान तक मिटा दिए हैं.

Advertisement
Advertisement