हाल के वक्त में शायद ही ऐसा कोई केस हुआ हो जिसमें एक-एक करके तमाम सबूत और गवाह, अदालत के बाहर रखे जा रहे हैं. क्रूज ड्रग्स केस के मामले में तमाम इल्जामों की झड़ी के बीच, अब एक नया गवाह सामने आया है. इस गवाह का कहना है कि आर्यन खान को फंसाने की साजिश 27 सितंबर को नवी मुंबई के एक होटल में रची गई थी. साजिश शुरू से आखिर तक कामयाब रही, लेकिन ऐन वक्त पर एक सेल्फी ने सारा खेल बिगाड़ दिया. तो क्या क्रूज ड्रग्स रेड की प्लानिंग 27 सितंबर को ही कर ली गई थी? क्या आर्यन के क्रूज पर जाने की खबर एनसीबी को 27 तारीख को ही मिल गई थी? वारदात में देखिए पूरी रिपोर्ट.
Amidst the flurry of allegations in the cruise drugs case, a new witness has come to the fore. The witness claimed that the conspiracy to implicate Aryan Khan was hatched on 27 September in a hotel in Navi Mumbai. The whole conspiracy was successful from beginning to end, but how a selfie spoil the whole game, watch this episode of Vardaat to know.