देश को नशे से बचानेवाली सबसे बड़ी एजेंसी एनसीबी यानी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान को पकड़कर तब गलती की थी या आर्यन खान को क्लीन चिट देकर अब गलती की है? ये तो एनसीबी ही बता सकती है. मगर इस एक केस से उसके दामन पर जो दाग लगा है, वो शायद ही कभी धुल पाए. आज के बाद वो जब भी किसी पर हाथ डालेगी, उसका हर हाथ और हरकत शक के घेरे में होगी क्योंकि लोगों के भरोसे का खून उसने खुद अपने हाथों से किया है. सवाल तो उससे पूछे ही जाएंगे कि आर्यन खान को पूरे 28 दिनों तक उसे जेल की चार दिवारी में कैद क्यों रखा गया? शम्स ताहिर खान के साथ देखें वारदात.
Aryan Khan Clean Chit: The stain that NCB has got on the cruise drug case can hardly be washed away. Whenever NCB will put its hands on someone its action will be under suspicion because NCB has lost people's trust with its own hands. Questions will be asked to NCB why Aryan Khan was kept imprisoned in the jail for the entire 28 days. Watch this episode of Vardaat with Shams Tahir Khan.