असद का एनकाउंटर तो हो गया, लेकिन इस एनकाउंटर को लेकर कई सवाल भी खड़े हो गए. इसे लेकर उठ रहे सियासी सवालों को अगर किनारे भी रख दें, तो मौका-ए-वारदात से लेकर इस सिलसिले में दर्ज एफआईआर और मुल्जिमों द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक तक के मुआयने से सवाल खड़े होते हैं, जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है. शम्स ताहिर खान के साथ देखिए वारदात.
Asad's encounter has happened, but many questions have also arisen regarding this encounter. Even if we put aside the political questions arising in this regard, questions arise from the scene of the incident to the FIR registered in this connection and the inspection of the bike used by the accused, whose answers are yet to be found. Watch Vardaat with Shams Tahir Khan.