एक आसाराम और चौदह धाराएं. यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार आसाराम को जोधपुर पुलिस ने 14 क़ानूनी धाराओं में कुछ ऐसा लपेटा है कि अब आसाराम के लिए खुली हवा में सांस लेना एक ख्वाब सा लगने लगा है.. बलात्कार से लेकर बाल यौन उत्पीड़न और यहां तक कि बाल तस्करी की संगीन धाराओं में घिरे आसाराम के तमाम जुर्मों का बही-खाता बुधवार को जोधपुर पुलिस ने चार्जशीट की शक्ल में अदालत के सामने पेश कर दिया.