आसाराम बापू के पास गिरफ्तारी से बचने के लिए अब बस आखिरी एक दिन बचा है. अगर जोधपुर पुलिस की तय मियाद यानी 30 अगस्त तक आसाराम खुद पुलिस के सामने हाज़िर नहीं होते तो मान कर चलिए कि उसके बाद वो कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं. यानी गिरफ्तारी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. वैसे भी पुलिस ने आसाराम को और रियायत देने से साफ मना कर उनकी मुसीबत बढ़ा दी है. पुलिस के इस तेवर को देखते हुए आसाराम ने अब इलजाम लगाया है कि ये सब कुछ सोनिया गांधी के इशारे पर हो रहा है.