बाबाओं के चमत्कार और उसको नमस्कार करने वाले भक्तों की, इस देश में कमी नहीं है. मगर ऐसा कम ही हुआ है जब लाखों दिलों पर राज करने वाले किसी बाबा पर कानून ने निगाह टेढ़ी की हो. अपने भक्तों के लिये भगवान बन चुके आसाराम बापू को कानून ने एक बार फिर कटघरे में ला खड़ा किया है और इस बार उनपर कोई ऐसा-वैसा नहीं बल्कि एक नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला दर्ज किया है. वो भी देश की राजधानी की पुलिस यानी दिल्ली पुलिस ने.