पिछले चार महीने से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम बापू की मुसीबत उनके खिलाफ दायर चार्जशीट के 144वें पन्ने ने और ज्यादा बढ़ा दी है. दरअसल इस पन्ने में उनके खिलाफ सीडी की शक्ल में एक सबूत का जिक्र है. और वो सबूत है एक एमएमएस. जिसे रिकॉर्ड किया है खुद आसाराम के खास राजदार और सेवादार शिवा ने.