scorecardresearch
 
Advertisement

जेल जाते ही हवा हुई आसाराम की नींद

जेल जाते ही हवा हुई आसाराम की नींद

इधर आसाराम इंतज़ार करते रह गए और उधर, बहस -दलीलों में सारा दिन निकल गया. ज़मानत की आस लिए बैठे बंदी बाबा आसाराम को निराशा हाथ लगी. लेकिन जेल की चारदीवारी के पीछे आसाराम के 24 घंटे कैसे गुज़रे, ये या तो खुद आसाराम जानते हैं या फिर उन पर नज़र रखनेवाले जेल के मुलाजिम. ध्यान और भक्ति से लोगों को खुश रहने का नुस्खा बतानेवाले आसाराम की सारी खुशी एक रात में ही काफूर हो चुकी थी.

Advertisement
Advertisement