कहते हैं भगवान भाव के भूखे होते हैं. लेकिन जीते-जी कइयों के भगवान बन चुके आसाराम तो समर्पण के भूखे निकले. यौन शोषण के इल्जाम में जेल की हवा खा रहे आसाराम के खिलाफ बेशक किसी लड़की ने अब पहली बार कानून का दामन थामा हो, लेकिन आसाराम के इस समर्पण की असलियत बताने वाली और भी हैं.