न जाने आसाराम को वो कौन सी बीमारी है, जिसका इलाज सिर्फ़ और सिर्फ़ उनकी महिला वैद्य नीता ही कर सकती हैं. मेडिकल साइंस धोखा खा गया, डॉक्टर चकरा गए लेकिन आसाराम हैं कि कहते हैं कि उनकी बीमारी का इलाज सिर्फ़ नीता के हाथो में है और तभी अदालत से गुहार लगाकर आसाराम अपनी बीमारी के लिए मांग रहे हैं शुद्ध देसी इलाज.