आसाराम की सबसे बड़ी राजदार, आसाराम के लिए लड़कियों को समपर्ण कराने वाली सबसे बड़ी हथियार, शिल्पी आखिर महीने भर की लुका-छुपी के बाद खुद ही सामने आ गई और अदालत के सामने समर्पण कर दिया. अब जाहिर है शिल्पी के समर्पण के साथ ही आसाराम के सामने समपर्ण करने वाली तमाम लड़कियों का सच एक-एक कर बाहर आना शुरू हो जाएगा. यानी यह तय है कि आने वाले दिन आसाराम के लिए और भी मुसीबत भरे हैं.