यौन शोषण के इल्ज़ामों से घिर कर आसाराम बेशक जेल में बंद हों, बाहर आने के लिए हाथ-पांव मार रहे हों, लेकिन आसाराम और उनके भक्त हैं कि मानते ही नहीं और इस बार आसराम के एक चेले ने दी है धमकी दी है कि अगर आसाराम के खिलाफ शिकायत करनेवाली लड़की ने अपनी रिपोर्ट वापस नहीं ली, तो नतीजा एक ही है मौत. यानी बाबा अब साम, दाम, दंड, भेद हर हथकंडे पर उतारू हैं