आसाराम के बेटे नारायण साईं ने अपने इर्द-गिर्द नामकरण का एक ऐसा चक्रव्यूह बना रखा था, जिसमें फंस कर ना जाने कितनी ही लड़कियां गुमनाम हो गईं. नारायण साईं की राजदार गंगा ने पुलिस को बताया है कि साईं अपने आश्रम की हर उस लड़की का नाम बदल देता था, जिसके बारे में वो बुरी नीयत रखता था.