पति जेल में बेटा भगोड़ा पर पत्नी हैं कि अब भी ये मानने के तैयार नहीं कि आसाराम दूसरों की बहू-बेटियों पर बुरी नजर रखते थे या उनके साथ कुछ बुरा करते थे. आसाराम के जेल जाने के करीब सवा दो महीने बाद उनकी पत्नी पहली बार सामने आईं और सीधे बोल गईं कि आसाराम अब उनके पति नहीं हैं बल्कि वो तो ब्रहच्रारी हैं. शादी के सात साल बाद ही आसाराम ने ब्रह्मचर्य ले लिया था. इसिलए वो किसी लड़की के साथ कुछ बुरा कर ही नहीं सकते.