नई दिल्ली में नई सरकार बस गद्दी संभालने वाली है. नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के लिए 26 मई की तैयारी ज़ोरो-शोर से चल रही है. कई मुल्कों के राष्ट्राध्यक्ष भी समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली आने वाले है. ताकि नई सरकार के साथ नई दोस्ती की पहल की जा सके. पर कुछ लोग ऐसे हैं जो इस दोस्ती के दुश्मन बने हुए हैं, और दोस्ती के ऐसे ही दुश्मनों ने शुक्रवार सुबह अफगानिस्तान में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला बोल दिया.