वो फिर लौट आया है. साल भर की खामोशी के बाद. साल भर पुराना वादा तोड़ कर. चोरों की दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे शातिर चोर जिसके नाम भर से दिल्ली पुलिस और दिल्ली वालों की नींद उड़ जाती थी, वो फिर से अपने पुराने काम पर लौट आया है. अब चूंकि वो लौट आया है लिहाजा हमारी आपसे बस यही गुजारिश है कि होशियार रहिएगा.