scorecardresearch
 
Advertisement

अहमदाबाद की आयशा ने क्यों दी जान? रुला गया आयशा का वीडियो! देखें वारदात

अहमदाबाद की आयशा ने क्यों दी जान? रुला गया आयशा का वीडियो! देखें वारदात

अहमदाबाद की 23 साल की आयशा का वीडियो सोशल मीडिया पर दो दिनों से पूरे देश को रुला रहा है. इस वीडियो के कुछ मिनट बाद ही आयशा की मौत हो जाती है. आयशा वीडियो में अपना पैगाम रिकॉर्ड करती है. इसके बाद मां-बाप को फोन करती है. फोन रखते ही वो नदी में छलांग लगा देती है. आयशा इस देश की उन हजारों लड़कियों में से एक है, जिनकी मौत दहेज की वजह से हो जाती है. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement