गुजरात के अहमदाबाद में नदी में कूद कर जान देने वाली महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. साबरमती नदी में हाल ही में आयशा नाम की महिला ने कूदकर खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद अब गुजरात पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. आयशा ने मौत से पहले आख़िरी वीडियो बनाया था, जिसे आयशा ने सबसे पहले इसे आरिफ़ को ही भेजा था. इसके बाद उसने आरिफ़ को फ़ोन भी किया और फिर अपने मां-बाप को. सबको अपना आख़िरी पैग़ाम देने के बाद अहमदाबाद के रिवर फ्रंट के किनारे आयशा ने अपना मोबाइल और पर्स रखा और साबरमती नदी में छलांग लगा दी. कुछ लोगों ने आयशा को नदी में कूदते देख लिया, इसी के बाद उन्होंने पुलिस को फ़ोन किया. पुलिस की फायर ब्रिगेड की टीम ने अगले कुछ घंटे में ही आयशा की लाश नदी से निकाल ली. तब तक खबर आयशा के मां-बाप को भी लग चुकी थी. इस पर देखें वारदात.