अबू बकर अल बग़दादी सीरिया और इराक से लेकर हिंदुस्तान तक इस्लामिक स्टेट बनाना चाहता है. अपने प्लान में कामयाब होने के लिए अब तक वो कोई ना कोई नई साज़िश बुनता रहा है, लेकिन इस बार उसने जो साज़िश बुनी है वो बेहद खतरनाक है. क्योंकि इस साजिश की जड़ में कुछ और नहीं बल्कि बग़दादी का नया हथियार है. ये हथियार जो उसने खासतौर पर हिंदुस्तान के लिए तैयार किया है. दरअसल ये हथियार कुछ है ऐसा कि इसमें एक बार जो उलझा वो फिर इसके चंगुल से बाहर नहीं निकल पाएगा. और इसीलिए ये बग़दादी का अब तक का सबसे खतरनाक हथियार बताया जा रहा है.
Baghdadi has a new weapon against india