16 अक्टूबर को पंजाब के तरनतारन में एक सनसनीखेज वारदात होती है. दो नकाबपोश शख्स एक आदमी के घर में घुसते हैं और उसका कत्ल कर देते हैं. बाद में जब मरने वाले का नाम जब सामने आता है तो हर कोई हैरान रह जाता है. क्योंकि मरने वाला कोई और नहीं, बल्कि बलविंद सिंह था. वो बलविंदर सिंह जिसने आतंकवादियों के साथ लड़ाई और सरकार ने उसे शौर्य चक्र से नवाजा था. अब सवाल ये था कि बलविंदर सिंह का कत्ल किसने किया. जब कत्ल की वजह सामने आई तो हर कोई फिर से हैरान रह गया. क्योंकि ऐसी वजह उन्होंने कभी इससे पहले नहीं सुनी थी. आखिर ऐसा क्या था, देखिए वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.