कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम सांसद के कत्ल को लेकर सिहरन पैदा करने वाली कहानी सामने आई है. ऐसी कहानी जिसमें सांसद को पहले हनीट्रैप में फंसाया गया और फिर उनकी जान लेकर लाश के टुकड़े-टुकड़े कर डाले गए. और तो और इस काम के लिए मास्टरमाइंड ने खास तौर पर एक कसाई को मुंबई से बुला कर इसी काम पर लगाया था. देखें वारदात.