बेंगलुरु में अपनी पत्नी को चाकू मार कर पुणे भागने वाले आईटी प्रोफेशनल की कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है. पता चला है कि राकेश खेडेकर ने अपनी पत्नी गौरी को 6 बार चाकू मारने के बाद उसे मरा समझ कर सूटकेस में पैक कर दिया था. अब इस केस जुड़ी कुछ बातें तो और भी ज्यादा चौंकाने वाली हैं. देखें वारदात.