आस्ट्रेलिया की सबसे घनी आबादी वाले शहर सिडनी में बंगलुरु की एक महिला आईटी एक्सपर्ट अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद घर लौट रही थी. मेट्रो से उतरने के बाद उसे करीब 300 मीटर पैदल चलकर घर पहंचना था. पैदल चलते हुए वह अपने पति को बंगलुरु में फोन मिलाती है. दोनों फोन पर बात कर रहे होते हैं. तभी अचानक पति को फोन पर पत्नी की चीख सुनाई देती है. ये उसकी आखिरी चीख थी.