जासूस का नाम सुनते ही जेहन में जेम्स बॉन्ड जैसे किसी जांबाज जासूस की तस्वीर कौंध जाती है. पर क्या आप जानते हैं कि हर जासूस बॉन्ड जैसा नहीं होता. यानी देश की खातिर जान देने का जज्बा हर किसी में नहीं होता. कुछ जासूस ऐसे भी होते हैं जो अपने ही मुल्क को धोखा देकर दुश्मन के साथ मिल जाते हैं और बन जाते हैं गद्दार.